पिथौरागढ़, दिसम्बर 1 -- झूलाघाट। झूलाघाट-पिथौरागढ़ सड़क में इन दिनों पड़ रहे पाले से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश आर्या ने बताया कि क्षेत्र के किल्ल, बड़ालू, मूनाकोट क्षेत्र के पास पड़ रहे पाले से दुपहिया वाहनों के रपटने का खतरा बना हुआ है। कहा कि इससे किसी भी समय कोई दुर्घटना हो सकती है। आर्या ने पाले वाले क्षेत्रों में चूना का छिड़काव करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...