पिथौरागढ़, सितम्बर 2 -- झूलाघाट। झूलाघाट-जौलजीबी सड़क में भूस्खलन से यातायात बंद हो गया है। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के बाद मंगलवार सुबह इस मार्ग में सिम्पानी के समीप बोल्डर और मलबा सड़क पर गिर आया। इससे मार्ग में यातायात पूर्णतया ठप हो गया। स्थानीय देव राम ने मार्ग बंद होने से अमतड़ी की तरफ छह से अधिक वाहन फंसे हुए हैं। बताया कि बीते रोज भी सड़क बंद होने से लोगों को खासी दिक्कत उठानी पड़ी। इधर ग्रामीणों की सूचना के बाद लोनिवि यातायात बहाल करने में जुटा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...