पिथौरागढ़, सितम्बर 18 -- झूलाघाट। झूलाघाट-जौलजीबी सड़क भूस्खलन से बंद हो गई है। गुरुवार को इस मार्ग में रणवा और खनियागांव दो स्थान में पहाड़ी से मलबा गिर आया। इससे मार्ग में आवाजाही ठप हो गई। स्थानीय अनिल खनका ने बताया कि मार्ग बंद होने से अमतड़ी, रणवा, गेठिगाड़ा, सिम्पनी, डोडा, सुनखोली आदि गांवों के लोग परेशान हैं। कहा कि आए दिन सड़क बंद हो रही है। इससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...