नई दिल्ली, जनवरी 7 -- भारत की महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का मानना है कि महिला वनडे विश्व कप और दो महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) ट्रॉफी जीतने वाली हरमनप्रीत कौर की कप्तानी का रिकॉर्ड टूटना मुश्किल है और वह अगले चार-पांच साल और खेल सकती हैं। 36 वर्षीय हरमनप्रीत की अगुवाई में भारत ने वनडे विश्व कप 2025 जीता लेकिन इससे पहले वह अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस (एमआई) को डब्ल्यूपीएल खिताब दिला चुकी हैं। डब्ल्यूपीएल 2026 की शुक्रवार से शुरुआत होने जा रही है। एमआई की गेंदबाजी कोच और मेंटोर झूलन ने पीटीआई से कहा, ''उसने भारतीय क्रिकेट और मुंबई इंडियंस के लिए जो किया है , वह अद्भुत है। मुझे नहीं लगता कि निकट भविष्य में कोई उसका रिकॉर्ड तोड़ सकता है। वह विश्व कप विजेता पहली भारतीय महिला कप्तान है और दो डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी भी जीत चुकी है। उम्मीद ...