भागलपुर, जुलाई 26 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रावण मास में आयोजित होने वाले झूलन यात्रा उत्सव पांच से नौ अगस्त तक पूरे शहर की ठाकुरबाड़ियों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह पांच दिवसीय पर्व भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की लीलाओं को समर्पित होता है। इसमें उनके वृंदावन में गोप-गोपियों संग झूला झूलने की बाल लीलाओं का स्मरण किया जाता है। झूलन को लेकर शहर के विभिन्न मंदिरों और ठाकुरबाड़ियों में राधा-कृष्ण की झांकियां, विशेष शृंगार, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। रेशमी वस्त्रों, रत्नजड़ित आभूषणों और रंग-बिरंगे फूलों से भगवान को सजाकर सुंदर झूलों पर विराजमान किया जाएगा, जिन्हें भक्तगण झुलाएंगे। अनंत राम लेन मारवाड़ी टोला स्थित राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी के पंडित रामरतन पाठक ने बताया कि झूलन यात्रा का प्रारंभ श्रावण श...