मुंगेर, जुलाई 29 -- मुंगेर, एसं। सोमवार को राजा रघुनन्दन रोड स्थित बड़े राजा साहब की प्रसिद्ध ठाकुरबाड़ी, प्रेम मंदिर मुंगेर में तेरह दिनों तक लगातार चलने वाली पावन श्री कृष्ण महा झूलनोत्सव का द्वितीय दिवस बड़े ही पारंपरिक धूम धाम से श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस विशेष मौके पर श्री राधे कृष्ण की पूजा अर्चना का आनंद उठाने के लिए प्रेम मंदिर के सेवायत शरद सिंह मंदिर परिसर में उपस्थित थे। बेहतरीन ढंग से पुष्पों से एवं अन्य सज्जा साम्राग्रियों से सुसज्जित मंदिर परिसर की छटा देखते ही बन रही थी। समूचा मंदिर परिसर मुंगेर शहर के तमाम जगहों से आए हुए। श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों से खचाखच भरी हुई थी ऐसा लग रहा था। जैसे श्रद्धालुओं एवं भक्त जनो की सैलाब उमर पड़ा हो। साथ ही साथ मुंगेर शहर के तमाम प्रतिष्ठित एवं गणमान्य व्यक्ति भी मंदिर प...