मुंगेर, अगस्त 11 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के प्रसिद्ध प्रेम मंदिर में चल रहा 13 दिवसीय झूलनोत्सव रविवार की देर रात भव्यता के साथ संपन्न हुआ। समापन अवसर पर आयोजित भजन संध्या देर रात तक चलती रही। जिसमें श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे रहे। झूलनोत्सव के अंतिम दिन जैसे ही मंदिर के आंगन में श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम, और मेरे सांवरे की मुरली बाजे जैसे मधुर भजन गूंजे, तो पूरा वातावरण संगीतमय अध्यात्म में बदल गया। भजन गायकों ने अपनी कला से राधा कृष्ण प्रेम को सुरों में पिरो दिया। श्रद्धालु हाथों में मंजीरा और करतल बजाते हुए झूम उठे। मंदिर के हर कोने में तालियों की गूंज और भक्ति की धारा बह रही थी। कार्यक्रम में आमंत्रित कलाकारों ने एक से बढ़कर एक राधा-कृष्ण भजनों की ऐसी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं कि पूरा परिसर राधे-राधे और श्याम नाम के...