सीवान, अगस्त 5 -- गुठनी, एक संवाददाता। राधे कौन से पुण्य किए तुमने हरि रोज तुम्हारे घर आते हैं और श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेव के मधुर भजन और संकीर्तन के लिए दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित चकरी योगआश्रम में श्रद्धालु जुट रहे हैं। यहां सावन महीने में श्रीकृष्ण झूलनोत्सव का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। चकरी सिद्ध गुफा योगाश्रम मंदिर के महंत रघुनाथ दास ने बताया कि सावन के अंतिम सप्ताह में इस तरह के झूलनोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें हर रोज सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु जुट रहे थे। जहां भगवान के बाल्य रूप को पालने में रखकर झूला झूकाकर भजन कीर्तन कर रहे थे। यह कार्य प्रतिदिन रात्रि में वैदिक विधि विधान से किया जाता है। उसके बाद मौजूद भक्तों द्वारा मधुर भजन और संकीर्तन का आयोजन भी किया जाता है। मौजूद भक्तों के द्वारा...