लोहरदगा, जुलाई 10 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा भंडरा प्रखंड के भीठा पंचायत अंतर्गत कचमची निवासी जान पीटर खाखा का पुत्र रंजीत खाखा हाई वोल्टेज तार के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल रंजीत खाखा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है। लोगों ने बताया कि रंजीत खाखा छाता लेकर खेत की तरफ गया था। जहां पर हाई वोल्टेज लाइन का तार पोल से नीचे झूला हुआ था। तार में 11 हजार लाइन चालू था। छाता तार के संपर्क में आते ही रंजीत का एक हाथ सहित पूरा शरीर झुलस गया है। डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिये रिम्स रेफर कर दिया।बरसात के दिनों में बिजली पोल से तार लूज होने की शिकायत जगह-जगह से मिल रही है। बिजली विभाग द्वारा इसे ठीक नहीं किये जाने के कारण दुर्घटन...