औरंगाबाद, दिसम्बर 4 -- ओबरा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरंडा के रास्ते पर झूल रहे जर्जर बिजली तार खतरे का कारण बने हुए हैं। शिक्षक और छात्रों ने सोमवार को तार के पास पहुंचकर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग को जानकारी देने के बावजूद तार की मरम्मत नहीं की जा रही है। विद्यालय आने-जाने वाले बच्चों और ग्रामीणों को हमेशा खतरा बना रहता है। तार इतनी नीचे झूल रहा है कि कभी भी टूटकर गिर सकता है और कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। स्थानीय लोगों ने तार को जल्द ठीक कराने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर कोई हादसा होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी।

हिंदी हिन...