नई दिल्ली, जून 17 -- जर्जर हो चुकी बंच लाइन और खंभे हादसों को न्योता दे रही हैं। कई बार बंच लाइन में फॉल्ट होने की वजह से आग लगने और पोलों के गिरने की वजह से हादसे हो चुके हैं। स्थानीय व्यापारियों द्वारा इस संबंध में कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया, लेकिन इसके बाद भी आजतक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। मंगलवार को हिन्दुस्तान के अभियान 'बोले हाथरस' के तहत टीम ने हलवाई खाना बाजार पहुंचकर व्यापारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना। व्यापारी कैलाश बाबू और नीरज वाष्र्णेय ने बताया कि हलवाई खाना बाजार शहर का सबसे पुराना और प्राचीन बाजार है। इस बाजार की पहचान यहां उन्होंने वाले बूरा कारोबार के लिए हुआ करती थी। घनी आबादी वाले इस बाजार से बूरा का कारोबार पूरी तरह से सिमट गया है। लेकिन बाजार में किराना, गुड़, ची...