पीलीभीत, अक्टूबर 3 -- पूरनपुर। मोहल्ला लाइनपार साहूकारा रेलवे स्टेशन के सामने नीचे लटक रही हाइटेंशन विद्युत लाइन लोगों के लिए खतरा बन गई है। मंगलवार को 15 वर्षीय किशोर इस लाइन की चपेट में आकर झुलस गया था। वहीं गुरुवार को मोहल्ले के ही रहने वाले बाबू (40 वर्ष), पुत्र भुल्ला खा, वहां से गुजर रहे थे। तभी विधुत लाइन की चपेट में आ गए जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में दहशत है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद बिजली विभाग ने लापरवाही दिखाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...