नैनीताल, दिसम्बर 30 -- नैनीताल। ऊर्जा निगम की लापरवाही के चलते खूपी में झूलती बिजली लाइनों में स्पार्किंग से सोमवार रात प्रकाश चंद्र के सूखी घास के ढेर में आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे पास स्थित गोशाला आग की चपेट में आने से बच गई। खूपी निवासी पवन कुमार ने आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझा दी। वहीं देवीधूरा क्षेत्र में भी ग्रामीणों ने लटकी बिजली लाइनों को दुरुस्त करने की मांग उठाई है। एसडीओ प्रियंक पांडे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। लाइनमैन को भेजकर स्थिति का जायजा लिया जाएगा। यदि लाइन झूल रही है तो उसे शीघ्र कसा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...