मुजफ्फरपुर, मार्च 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। निराला निकेतन में महाकवि आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री के प्रतिमा स्थल पर मासिक महावाणी स्मरण में काव्य गोष्ठी सह होली मिलन समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। सर्वप्रथम आचार्यश्री के श्री चरणों में उपस्थित सभी साहित्य प्रेमियों ने अबीर चढ़ाकर आशीष प्राप्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत गीतकार अंजनी कुमार पाठक ने आचार्यश्री के गीत रेत पर जो लिख रहा मैं, धार उसको मेट देगी गाकर किया। इसके बाद प्रमोद नारायण मिश्र की अध्यक्षता में कवि गोष्ठी का आगाज हुआ। अधिवक्ता रामवृक्ष चकपुरी ने लोग यहां बर्फ के ढेर से खतरे मोल लिया करता है, सत्येंद्र कुमार सत्येन ने झूम झूम के जियरा गावे अईहे फागुन में पिया हमार, दीनबंधु आजाद ने ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता, श्रवण कुमार ने आशा के दीप हरदम मन में जलाये रख...