कौशाम्बी, जुलाई 17 -- मंझनपुर, संवाददाता। गुरुवार की सुबह से लेकर शाम तक रह-रहकर जिलेभर में हुई झमाझम बारिश ने अन्नदातों के चेहरों पर मुस्कान ला दिया है। खेतों में रोपी गई धान की फसलों में जहां हरियाली छाने लगी है वहीं रोपाई न कर पाने वाले किसान खेतों में पानी भर जाने से रोपाई के लिए जुताई करने में जुट गए हैं। वैसे तो बारिश का मौसम जून माह के आखिरी सप्ताह से ही शुरू हो गया था। पहली बारिश होते ही किसानों ने खेतों में धान की रोपाई शुरू कर दिया था। नलकूप विहीन किसानों को धान की रोपाई के लिए खेतों में पानी भरने के लिए निजी नलकूप स्वामियों के घरों का चक्कर काटना पड़ रहा था। जिन्हें पानी मिल गया था उनके खेतों में रोपाई हो गई थी पर जिन्हें पानी नहीं मिला था उनके खेत अभी भी खाली पड़े थे। गुरुवार की सुबह से आसमान में छाये बादलों ने सुबह नौ बजे से दे...