नई दिल्ली, जनवरी 29 -- साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung अगले महीने अपनी नई फ्लैगशिप Galaxy S26 सीरीज लॉन्च करने जा रही है और इससे पहले नए लीक्स सामने आए हैं। इनमें खुलासा हुआ है कि कंपनी ने अपनी प्राइसिंग स्ट्रैटजी में बड़ा बदलाव किया है। अगर आप Samsung लवर हैं और प्रीमियम डिवाइस खरीदने का मन बना रहे थे तो यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। टिप्सटर Roland Quandt और Winfuture की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि Galaxy S26 सीरीज के बाकी मॉडल्स की कीमतें बेशक बढ़ें लेकिन S26 Ultra सस्ता हो सकता है। पहले ही रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं कि Galaxy S26 सीरीज की कीमतें इस साल बढ़ सकती हैं। इसके लिए रैम और फ्लैश स्टोरेज की बढ़ती कीमत और इनकी पढ़ती लागत को जिम्मेदार माना जा रहा है। दरअसल, स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग में यूज होने वाले कंपोनेंट्स लगातार महंगे हो रह...