रिषिकेष, नवम्बर 12 -- सिल्वर वैल अकेडमी जूनियर हाईस्कूल में उत्तराखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा। बुधवार को बालावाला स्थित सिल्वर वैल अकेडमी जूनियर हाईस्कूल में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने किया। उन्होंने राज्य निर्माण के लिए प्राणों की आहुति देने वाले आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी और उत्तराखंड को देश का सबसे सुंदर और धार्मिक राज्य बताया, जहां तीर्थाटन और पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड की पारंपरिक पोशाक में झूमेलो, थडिया, और पांडव नृत्य का मनमोहक अभिनय किया। इसके बाद मां नन्दा देवी राजजात की डोली यात्रा की झांकी और शानदार मंडाण का प्रदर्श...