अलीगढ़, अक्टूबर 17 -- अलीगढ़, संवाददाता। दीपावली की आहट के साथ ही नुमाइश मैदान इस बार रंग, रोशनी और पर्यावरण के संग का प्रतीक बन गया है। करीब 250 से अधिक दुकानों में ग्रीन पटाखे ही छाए हुए हैं। पर्यावरण के प्रति जागरूकता और प्रशासन की सख्ती का असर यह है कि हर दुकान पर प्रदूषण रहित, ध्वनि सीमा में रहने वाले और कम धुआं देने वाले पटाखे बिक रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि इस बार बाजार में नए डिजाइनों वाले ग्रीन पटाखे खूब आकर्षण का केंद्र बने हैं। इनमें बैट बॉल, मेट्रो ट्रेन और झाग वाली मछली सबसे ज्यादा बिकने वाले पटाखे हैं। 300 रुपये से 500 रुपये की रेंज में बच्चों के लिए काफी आकर्षक पटाखे आए हैं। इसके अलावा 500 रुपये में बिकने वाली झूमर फुलझड़ी भी लोगों को खूब भा रही है। वहीं बड़े धमाकों में भी इस बार कई अलग-अलग वैरायटी आई हैं। डांडिया शॉ...