फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 27 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। मौसम के खुशनुमा होने से सोमवार को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। सुबह को आकाश में कारे बदरा छाये और जोर की बिजली कड़की। एक घंटे की झमाझम बारिश में शहर से देहात तक पानी ही पानी भर गया। शहर के कई इलाकों मे जलभराव के बीच लोगो को गुजरने को मजबूर होना पड़ा। सुबह 8 बजे के बाद मौसम ने करवट ली। ठंडी हवायें चली और फिर आकाश में कारे बादल छा गये। कुछ देर के लिए एकदम अंधेरा सा हो गया था। सुबह 10 बजे के करीब झमाझम बारिश शुरू हो गयी जो रुक रुक कर सुबह 11 बजे तक होती रही। ऐसे में शहर क्षेत्र में जलभराव हो गया। शहर के मदारवाड़ी, तलैया फजल इमाम, लालसराय, भीकमपुर, पुलपुख्ता, नाला मछरट्टा, खटकपुरा, पल्ला, बीबीगंज, शमशेरखानी, जिला स्कूल रोड पर पानी भर गया। कहीं घुटनों तक तो कहीं इससे ऊपर पानी चला।फतेहगढ़ र...