नई दिल्ली, अगस्त 15 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लालकिले से ऐलान किया है कि इस साल के अंत तक मार्केट में भारत में बनी पहली सेमीकंडक्टर चिप आ जाएगी। मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि छह सेमीकंडक्टर इकाइयां पहले ही स्थापित हो चुकी हैं और चार नई इकाइयों को हरी झंडी मिल गई है। पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार ने सेमीकंडक्टर के विचार की गर्भ में ही हत्या कर दी थी। इसपर भड़कते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि यह मोदी के झूठ का एक और उदाहरण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ही सरकार में चंडीगढ़ में सेमीकंडक्टर्स कॉम्प्लेक्स लिमिटेड की स्थापनी का गई थी और 1983 में ही इसका ऑपरेशन भी शुरू हो गया था। सेमीकंडक्टर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रमुख घटक है, और मोबाइल फोन, कंप्यूटर, घरेलू उपक...