चम्पावत, अप्रैल 21 -- लोहाघाट। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि झूठ बोलने पर भाजपा सरकार के खिलाफ गोलज्यू दरबार में अर्जी लगाएंगे। यहां हुई पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर जुम्मे की छुट्टी करना और मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने का झूठ फैलाया है। चम्पावत जिले के दो दिनी भ्रमण पर पूर्व सीएम हरीश रावत सोमवार को लोहाघाट पहुंचे। यहां हुई पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल है। कहा कि सरकार जनहित के मुद्दों को नजरअंदाज कर रही है। विकास के नाम पर केवल जुमलेबाजी हो रही है। रावत ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसी गंभीर समस्याओं पर सरकार चुप है। इससे साबित होता है कि उसे आम जनता की कोई परवाह नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...