आगरा, जून 15 -- शाहगंज के एक युवक ने झूठ बोलकर चौथी शादी की ली। जानकारी पर पत्नी ने पूछताछ की। पति भड़क गया। पत्नी को कमरे में बंदकर भूखा-प्यासा रखा। बाद में बेचने का सौदा कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर शाहगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। शाहगंज थाना क्षेत्र के खेरिया मोड़ निवासी हिना कौसर ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि 15 फरवरी 2019 को उसका निकाह जालौन, उरई निवासी फिरोज खान के साथ हुआ था। ससुराल जाने के कुछ दिन बाद हिना को पता चला कि उसका पति पहले तीन पत्नियों को तलाक दे चुका है। ससुराल वालों से पूछताछ की तो उन्होंने उसे कमरे में में बंद कर दिया। कई दिनों तक भूखा-प्यासा रखा। बाद में मायके छोड़कर चले गए। कुछ दिन बाद पति माफी मांगने के बाद पत्नी के साथ रहने लगा। वहां पति ने उसे बेचने का सौदा कर दिया। विरोध पर मारपीट कर फरार हो गया।...