गाज़ियाबाद, अक्टूबर 31 -- गाजियाबाद। अकबरपुर बहरामपुर निवासी एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर झूठ और फरेब से शादी करने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने आरोप लगाया है। पुलिस आयुक्त से शिकायत के बाद क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अकबरपुर बहरामपुर निवासी आशा का कहना है कि उनका पहले पति से तलाक हो चुका है। नवंबर 2024 में रिश्ते की बहन के देवर हरजीत सिंह निवासी पुरानी कोंडली फेज-तीन, मयूर विहार दिल्ली सूरज नाम के बिचौलिए के माध्यम से घर आए और उनसे शादी की इच्छा जताई। हरजीत ने बताया कि उसका अपनी पत्नी अंजू से विवाद चल रहा है और तलाक होने वाला है। उसकी बातों पर भरोसा कर परिजनों की सहमति से 17 जनवरी 2025 को आर्य समाज मंदिर कड़कड़डूमा दिल्ली में दोनों की शादी हो गई। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही हरजी...