नई दिल्ली, फरवरी 27 -- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। कर्नाटक सीएम ने गृहमंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि अमित शाह ने परिसीमन को लेकर दक्षिणी राज्यों को जो भरोसा देने की कोशिश की है, वह भ्रामक है। सीएम ने कहा कि हो सकता है कि होम मिनिस्टर के पास सटीक जानकारी की कमी हो, लेकिन अगर हमारे गृहमंत्री के पास ही सटीक जानकारी का अभाव है तो यह चिंता की बात है। दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोयंबटूर में एक रैली के दौरान कहा, "मैं दक्षिण भारत के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आपके हित को ध्यान में रखा है और यह सुनिश्चित करेंगे कि दक्षिण की एक भी सीट कम न हो। और जो भी वृद्धि होगी, दक्षिणी राज्यों को उचित हिस्सा मिलेगा, इसमें संदेह करने का कोई कारण नहीं है।" आप...