रांची, नवम्बर 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने भाजपा की ओर से मंईयां सम्मान योजना को लेकर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को भटकाने और महिलाओं के नाम पर राजनीति करने की कोशिश कर रही है, जबकि राज्य सरकार योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर सवाल उठाने वाले नेता वही लोग हैं, जिन्होंने 20 वर्षों के शासन में कभी जनता के दरवाजे तक सरकार को नहीं पहुंचने दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से पहली बार दूर-दराज के गांवों में रहने वाली जनता को शिविरों के जरिए सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और यही बात भाजपा को परेशान कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...