गाजीपुर, जुलाई 10 -- रेवतीपुर। स्थानीय गांव में बाबा श्याम दास का सत्रहवां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान एक बढ़कर एक गायक कलाकारों प्रस्तुति किया। कार्यक्रम की शुरुआत गायक सतेन्द्र गुप्ता ने राग गोपाली में गणेश वंदना प्रथम नमन गणराज से किया। इसके बाद ग्राम प्रधान राकेश राय ने झूठ न छोड़ा पाप न छोड़ा राम जपन क्यों छोड़ दिया, गाकर लोगों को मनमुग्ध कर दिया। इसके बाद गायक राजेश राय निराला ने गजल गैर को दर्द सुनाने कि जरूरत क्या है व कजरी साड़ी छाप द रंगरेजना धानी रंग किनारी होंखे, प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया। साथ देर रात तक भंडारा का भी आयोजन किया गया। प्रसाद ग्रहण के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। इस मौके पर विपिन बिहारी राय, अनिल शर्मा, मृत्युंजय राय, नंदजी राय, चंदन चौरसिया, भवानी चौरसिया, पारस, राकेश, रामदुला...