बगहा, अक्टूबर 29 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय तेजस्वी यादव द्वारा जारी किया गया चुनावी घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है। यह महागठबंधन का नहीं, तेजस्वी यादव का घोषणा पत्र है, जो कभी पूरा नहीं हो सकता।उक्त बाते पश्चिमी चंपारण के सांसद डा. संजय जायसवाल ने बुधवार को नगर के अस्पताल रोड स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से प्रेस वार्ता के दौरान कही। सांसद ने कहा की घोषणा पत्र में बिहार के हर परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है। अगर देश का पूरा बजट भी बिहार को दे दिया जाए, तब भी यह वादा पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा झूठ बोलने की क्षमता सिर्फ तेजस्वी जैसे नौसिखुआ,अनाड़ी और अनपढ़ व्यक्ति के द्वारा ही हो सकता है। इस घोषणा पत्र को देखकर खुद महागठबंधन के नेताओं को शर्मिंदगी महसूस हुई होगी, तभी इसे महागठबंधन का घोषणा पत्र न ...