नई दिल्ली, फरवरी 24 -- PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार आ रहे हैं। 2025 में उनका पहला बिहार दौरा है। भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में वे किसानों के साथ संवाद करेंगे और किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। सीएम नीतीश कुमार भी पीएम का मंच शेयर करेंगे। पीएम के दौरे पर बिहार में राजनीति तेज हो गयी है। एनडीए के घटक दलों में जहां उत्साह है तो विपक्षी राजद हमलावर है। पीएम के बिहार आगमन से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने हमला किया है। सोशल मीडिया पर ट्वीट कर उन्होंने कहा है कि आज फिर जुमलों की बरसात होगी। लालू प्रसाद से बयान पर जेडीयू के नीरज कुमार ने पलटवार किया है। पीएम के दौरे को बिहार विधानसभा चुनाव अभियान की एनडीए की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। सोशल मीड...