नई दिल्ली, अगस्त 17 -- केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे राहुल गांधी को लेकर भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा के इस हमले का सबसे बड़ा कारण गुरकीरत सिंह डांग के द्वारा दी गई सफाई है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के आरोपों को एक राजनीतिक नाटक करार दिया था। इसके बाद भाजपा ने राहुल गांधी पर सार्वजनिक रूप से झूठ बोलने का आरोप लगाया है। यह पूरा मामला उस वक्त शुरू हो गया था जब अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लोकसभा नेता विपक्ष ने आरोप लगाया था कि गुरकीरत सिंह डांग ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में कई बार अपने मतदान का प्रयोग किया है। गुरकीरत सिंह की सफाई के बाद भाजपा नेता और आईटी सेल के हेड अमिरत मालवीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में लिखा, "गुरकीरत सिंह डांग, जिन्हें राहुल गांधी ने तथाकथित वोट...