बदायूं, अक्टूबर 13 -- बदायूं, संवाददाता। कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपी पक्ष अधिवक्ता को लंबे समय से झूठे मुकदमों में फंसाता आ रहा था और अब दो लाख रुपये की रंगदारी मांगते हुए धमकाया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संभल जिले के कस्बा बबराला के वार्ड पांच व हाल सदर कोतवाली के मोहल्ला लोची नगला के रहने वाले कपिल कुमार पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता ने अदालत में दी अर्जी में बताया कि वह मूल रूप से जनपद संभल के रहने वाले हैं और इस समय बदायूं में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत हैं। उनके छोटे भाई की पत्नी रीना वार्ष्णेय पिछले तीन सालों उनसे रंजिश मानकर झूठे मुकदमे दर्ज करा रही है। महिला ने कासगंज और फिरोजाबाद की अदालतों में कई प्रकीर्ण वाद द...