संभल, दिसम्बर 1 -- गुन्नौर क्षेत्र में व्यापारी को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर वसूली मांगने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका एक साथी अब भी फरार है। जिसकी तलाश में जुटी है। बबराला के मोहल्ला साहूकारा निवासी विनोद आर्य पुत्र कृष्ण आर्य को रविवार को मीरमपुर बांध तिराहा से पुलिस ने गिरफ्तार किया। 26 नवंबर को एक व्यापारी ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि विनोद आर्य एवं उसके साथी ने झूठे मुकदमे दर्ज कराने की धमकी देकर पहले दो लाख रुपये वसूल लिए थे। अब दोबारा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 30 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की जा रहा था। पीड़ित की शिकायत पर थाना बबराला में मुकदमा दर्ज किया गया था। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि विनोद आर्य आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसके विरुद्ध थाना धनारी में भी झूठे साक्ष...