मैनपुरी, अप्रैल 17 -- नगला गवे में स्कूली छात्राओं व महिलाओं को उनके अधिकार के बारे में जागरुक किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने छात्राओं को महिला अपराध से जुड़ी कई अहम जानकारी दी। कहा कि नए कानून में झूठा मुकदमा दर्ज कराए जाने पर जेल जाने का प्रावधान है। झूठे मुकदमे से कानून प्रणाली कमजोर होती है, पीड़ित को न्याय नहीं मिल पाता है। न्यायिक प्रक्रिया पर अनावश्यक बोझ भी बढ़ता है। थाना प्रभारी ने कहा कि किशोरियों के घर से जाने के मामलों में नाबालिग किशोर या किशोरी की सहमति मायने नहीं रखती है। उन्हें घर ही जाना पड़ेगा इसलिये कोई ऐसा कदम न उठाएं जिससे परिवार को कष्ट हो। आज ज्यादातर लोग डिजिटल पेमेंट करते हैं इसलिए साइबर बुली से बचें। ओटीपी और पासवर्ड किसी को न बताएं। कोई पेमेंट डालने का लालच या धमकी दे तो किसी भी लिंक को क्लि...