हाथरस, जुलाई 15 -- - कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के नेतृव में धरना प्रदर्शन बाद दिया गया ज्ञापन हाथरस। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा जन समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित कर सरकार के विरुद्ध पोल खोल पदयात्रा निकाली गई। इस बात को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सहित 10 12 अन्य वरिष्ठ कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। इस को लेकर कांग्रेसियों में गुस्सा है। तभी तो सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष विवेक उपाध्याय के नेतृत्व में तहसील सदर मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इसके बाद अप जिला अधिकारी सदर को राज्यपाल के नाम के ज्ञापन प्रवक्ता डॉ मुकेश चंद्र द्वारा सौंपा गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ लिखी गई झूठी रिपोर्ट को निरस्त करने की मांग की गई। तहसील सदर में धरना सभा भी की गई। जिसकी अध्यक्षता पूर...