हरिद्वार, अक्टूबर 13 -- बहादराबाद थाना पुलिस ने झूठे मुकदमे की साजिश रचने के आरोप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य जाकिर समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपनी ही सुपारी का खेल रचा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल और सात जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी पिस्टल और कारतूस लेकर थाने पहुंचे थे। पिस्टल के लाइसेंस की वैधता भी समाप्त हो गई थी। पुलिस के मुताबिक बहादराबाद के घोड़ेवाला गांव निवासी जाकिर पुत्र ताहिर ने बहादराबाद थाने में शिकायत देकर बताया कि जमीनी विवाद में उसके विपक्षी जावेद पुत्र याकूब, याकूब, मुनफेत व जुनेद निवासी ग्राम घोड़ेवाला ने उसकी हत्या करवाने के लिए 30 लाख रुपये की सुपारी दी है। इसमें जलालपुर और रुड़की के कुछ युवक शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...