मेरठ, दिसम्बर 2 -- दौराला। मटौर निवासी युवक ने भाई के साले की पत्नी पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया। आरोपी महिला ने अपने अपहरण का झूठा नाटक रचकर उसके घर पर पुलिस को भी भेज दिया था। पीड़ित ने तहरीर दी है। मटौर निवासी पीड़ित ज्योति चौहान ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ भाई से अलग रहता है। उसके भाई के साले की शादी रोशनपुर डोरली निवासी एक युवती से हुई थी। उसके भाई के साले का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है जिसको लेकर वह उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी। रविवार को उक्त युवतती ने अपने अपहरण का नाटक रच दिया। इस पर पुलिस उसके घर पहुंची और तलाशी ली, परंतु वह नहीं मिली। पुलिस को झूठी सूचना का अहसास हुआ तो वह वापस लौट गई। कुछ देर बाद महिला ने फोन कर उसे धमकी दी कि वह उसे झूठे केस में फंसाकर रहेगी। इंस्पेक्टर दौराला स...