रुडकी, जुलाई 17 -- देहरादून के थाना राजपुर क्षेत्र निवासी नीरज कुमार ने बुधवार को भगवानपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक युवक ने उसे झूठे मुकदमे में फंसाने का भय दिखाकर कई बार में करीब आठ लाख रुपये हड़प लिए हैं। आरोपी ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी है। उप निरीक्षक विनय मोहन त्रिवेदी ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर पंकज कुमार, निवासी छुटमलपुर, जनपद सहारनपुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...