महाराजगंज, जून 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोठीभार क्षेत्र के ग्राम रुदलापुर निवासी खुशहाल गुप्ता ने झूठे मुकदमा करने का आरोप लगाकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई। साथ में गांव के कई ग्रामीणों ने भी उनके समर्थन में ज्ञापन सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। खुशहाल गुप्ता ने आरोप लगाया कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा उन्हें और उनके परिवार को लगातार झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है। आरोपित व्यक्ति की मंशा उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करने की है। कहा कि उनके परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे घर में तनाव का माहौल है। उन्होंने बताया कि 16 मई को वे अपनी पत्नी और बेटी के इलाज के लिए गोरखपुर गया था। उसी दिन रात नौ बजे की एक मनगढ़ंत घटना के आधार पर कोठीभार पुलिस ने उनके खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया। उसी ने अपने...