गुड़गांव, अगस्त 6 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। हरियाणा पुलिस की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने नूंह में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई एक स्थानीय निवासी की शिकायत पर की गई। शिकायत में पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके भाई को झूठा मामला दर्ज करने का भय दिखा कर एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। मूलरूप से नूंह निवासी नियामत ने एसीबी को छह दिसंबर 2024 को एसीबी मुख्यालय में शिकायत दी। शिकायत में आरोप लगाया कि नवंबर 2024 में उसके चाचा का बेटा मजलिस जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि निजी कार से चौकी प्रभारी एसआई धर्मेंद्र और होम गार्ड ने रास्ता रोककर उसको हिरासत में लेकर चौकी में लेकर गए। भाई के बारे में जानकारी लेने के लिए नियामत चौकी में पहुंचा। नियामत ने आरोप लगाया कि उनसे एक लाख ...