गुड़गांव, जुलाई 29 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। पुलिस ने झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर जबरन रुपए ऐंठने के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से Rs.94 हजार रुपये बरामद किए गए। एक व्यक्ति ने पुलिस थाना गुरुग्राम में लिखित शिकायत दी कि उसके पड़ोस के मकान में चंदन झा नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ किराए पर रहता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि चंदन झा ने उसे सरकारी स्कूल के सामने बुलाया और धमकी दी कि उसके पिताजी ने चंदन झा की बेटी के साथ गलत काम करने की कोशिश की है। इसके बाद उसने शिकायतकर्ता से Rs.एक लाख की मांग की और पैसे न देने पर सामाजिक बेइज्जती करने की धमकी दी। डर के कारण शिकायतकर्ता ने उसे Rs.एक लाख रुपये दिए गए। 25 जुलाई को चंदन झा ने फिर से शिकायतकर्ता से Rs.तीन लाख की मांग की और रुपए न देने पर झूठे केस में फंस...