मेरठ, अक्टूबर 9 -- मवाना। नगर क्षेत्र की एक युवती ने अपने ही मोहल्ले के युवक पर झूठे प्रेमजाल में फंसाकर दो साल तक शारीरिक शोषण करने और बाद में निकाह कर विदेश भाग जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बे के एक मोहल्ला निवासी एक युवती ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मोहल्ले के ही एक युवक ने उसे झूठे प्रेमजाल में फंसाकर शादी का वादा किया। दो साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। विरोध करने और शादी का दबाव डालने पर युवक ने 2024 में मुजफ्फरनगर में उससे निकाह किया। निकाह की रसीद, निकाहनामा और शपथपत्र पर दोनों के हस्ताक्षर और फोटो भी लगे हैं। पीड़िता का आरोप है कि निकाह के बाद आरोपी ने उसे घर न ले जाकर कहा कि कुछ समय बाद साथ रखेगा, लेकिन वह संबंध बनाता रहा। इस दौरान वह दो बार गर्भवती हुई तो आरोपी...