नई दिल्ली, मई 2 -- जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खी बढ़ गई है। भारत ने सैन्य और कूटनीतिक दोनों स्तरों पर तेज और ठोस कदम उठाए हैं। वहीं, पाकिस्तान की प्रतिक्रिया सिर्फ परमाणु धमकियों, सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार और कूटनीतिक उलझनों तक सीमित रह गई है। पाकिस्तान की सेना पहले से ही रणनीतिक रूप से अलग-थलग पड़ी हुई है। आर्थिक रूप से कमजोर और आंतरिक रूप से बंटी हुई है। किसी भी किस्म की सैन्य टकराव की स्थिति को संभालने की हालत में नहीं है। इसके बावजूद, वह सोशल मीडिया और कुछ घरेलू मीडिया प्लेटफार्मों के ज़रिए झूठी सैन्य तैयारियों का प्रचार कर रही है। हाल ही में पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर का एलओसी पर फ्रंटलाइन निरीक्षण करने का वीडियो प्रसारित किया गया, जिस...