फरीदाबाद, नवम्बर 6 -- पलवल, संवाददाता। बहीन थाना अंतर्गत एक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया है। सीएससी संचालक द्वारा मृतक के बेटे के कागजों और बैंक खाते का गलत इस्तेमाल करने का आरोप है। मामला 2024 का बताया गया है। गांव आली ब्राह्मण निवासी श्याम सुंदर ने बताया कि वह नौकरी की तलाश में था तो वह गांव निवासी अनिल के सीएससी सेंटर पर फार्म भरने के लिए गया था। यहां उसने कहा कि फार्म भरने के लिए उसके मोबाइल पर ओटीपी आए तो वह अपना फोन और कागजात उसके पास छोड दे वह खुद फार्म अप्लाई कर देगा। वह सभी कागजों को उसके सीएससी सेंटर पर छोड़कर चला गया। सितंबर 2024 को उसने उसके कागज वापस कर दिए। उसने बताया कि अप्रैल 2024 को बहीन थाना पुलिस के पास मेघालय पुलिस की तरफ से एक नोटिस आया जिसे लेकर पुलिस उसके घर आई।...