सिद्धार्थ, दिसम्बर 30 -- सिद्धार्थनगर। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के गड़रखा गांव निवासी लवकुश यादव पुत्र वंशराज ने सोमवार को एसपी ऑफिस व कलक्ट्रेट पहुंच डीएम व एसपी को संबोधित पत्र देकर उसे झूठे केस में फसाने का आरोप लगाया है। उसके साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। उसने कहा कि गांव का ही कुछ लोग हत्या के एक मामले में आरोपित है। उसमें हम गवाह हैं। इसमें सुलह के लिए पहले दबाव बनाया। बात नहीं बनी तो झूठे केस में फसाने की धमकी फेसबुक पर दी। अब वहीं लोग बलत्कार के झूठे केस में फसा रहे हैं। उसने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...