बगहा, मई 24 -- बेतिया। कार्य में लापरवाही बरतने व झूठे केस में फंसाने की धमकी देने के मामले में एमवीआई संतोष कुमार दास पर गाज गिर गयी है। परिवहन विभाग द्वारा एमवीआई को मुख्यालय वापस बुला लिया गया है। जो अगले आदेश तक मुख्यालय में ही प्रतिनियुक्त रहेंगे। संयुक्त सचिव द्वारा जारी पत्र में बताया गया हैं की एमवीआई पूजा कुमारी ने गत 1 फरवरी को एमवीआई संतोष कुमार दास के खिलाफ भेदभाव बरतने व झूठे केस में फंसाने की धमकी देने की शिकायत की थी। जिसकी जांच क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के संयुक्त आयुक्त सह सचिव ने किया था। जिसके बाद एमवीआई संतोष कुमार दास पर यह कार्रवाई की गयी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...