वाराणसी, नवम्बर 29 -- वाराणासी, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से बिजली विभाग के निजीकरण का विरोध जारी है। शुक्रवार को बिजली विभाग के कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन झूठे आंकड़ों और दमन के बल पर निजीकरण पर आमादा है। वक्ताओं ने कहा कि विद्युत नियामक आयोग को आरएफपी डॉक्यूमेंट को निरस्त कर देना चाहिए। मांग की गई कि झूठे आंकड़ों के आधार पर आरएफपी डॉक्यूमेंट तैयार करने वाले तत्कालीन निदेशक वित्त और पॉवर कार्पोरेशन प्रबंधन पर कार्यवाही की जानी चाहिए। सभा में अंकुर पांडेय, राजेश सिंह, मनोज जायसवाल, अमित सिंह, पंकज यादव, सूरज रावत, विकास ठाकुर, एसके सरोज, धनपाल सिंह, राजेह पटेल, योगेंद्र कुमार, प्रवीण सिंह, ब्रिज सोनकर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...