पिथौरागढ़, मार्च 4 -- मदकोट में फर्बेकोट के धुरा चरागह नरधुरा में अज्ञात बीमारी के कारण बकरियों की मरने की झूठी सूचना ने पशुपालन विभाग के चिकित्सक सहित अन्य कर्मचारियों के पसीने छुडवा दिए। पांच किमी पैदल खड़ी चढ़ाई पार कर कर्मी किसी तरह गांव पहुंचे तो स्थिति सामान्य मिली। विभाग ने आमजन से गलत सूचना न देने की अपील की है। मंगलवार को उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लाल सिंह सामंत ने बताया कि बीते रोज विभाग को सूचना मिली कि नरधुरा में हयात सिंह पुत्र दीवान सिंह की बकरी अज्ञात बीमारी के कारण मर रही हैं। इस पर मदकोट व सेरा पशु चिकित्सालय से टीम गठित कर गांव भेजी गई। करीब एक से ड़ेढ घंटे लगातार लाठी के सहारे पैदल चलने के बाद टीम किसी तरह गांव पहुंची। उन्होंने पूछताछ की तो सूचना झूठी मिली और बकरियां स्वस्थ पाई गई। डिप्टी सीवीओ सामंत ने आमजन से झूठी स...