हाथरस, नवम्बर 27 -- हाथरस। कोतवाली मुरसान के गांव नगला हंसी निवासी पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र लाल सिंह ने डायल 112 पर फोन करके सूचना दी कि गांव में दो पक्षों में लडाई-झगड़े के दौरान 04-05 लोगों की मौत हो गई है। प्रभारी निरीक्षक थाना मुरसान मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। यहां पर जानकारी की तो पता चला कि एक पक्ष के लाल सिंह, किशोर सिंह, पवन और दूसरे पक्ष के नौहबत निवासी पिलौना भट्टा थाना जवां अलीगढ, मजरूबा शकुन्तला पत्नी छोटेलाल निवासी नगला हंसी मुरसान के बीच कुत्ते के काटने को लेकर मारपीट हो गई थी। लेकिन सूचना 04-05 लोगों की मौत की झूठी दी गई। पुलिस ने मारपीट में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं झूठी सूचना देने वाले पुष्पेंद्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मारप...