मैनपुरी, अप्रैल 29 -- थाना कुर्रा के ग्राम लक्ष्मीपुर निवासी रंजना देवी पत्नी लालजीत सिंह ने एसपी को जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की। बताया कि गांव के दबंगों ने उसकी भूमि पर कब्जा कर लिया है। जिसकी शिकायत उसने एसडीएम से की थी। मौके पर एसडीएम ने जाकर कब्जा छोड़ने की चेतावनी दी। एसडीएम के जाते ही दबंगों ने पुलिस से साठ गांठ कर मेरे खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। जिसके आरोप में पुलिस उसके पति को पकड़कर ले गई और रात भर थाना में बंद रखा। दबंग पुलिस द्वारा पीड़िता को परेशान कर रहे हैं। जिससे वह और उसका परिवार भयभीत है। पीड़िता ने एसपी से भूमि से कब्जा हटवाने व पति को थाना से छोड़ने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...