जमशेदपुर, सितम्बर 10 -- टाटा मोटर्स के वरिष्ठ अधिकारियों की छवि धूमिल करने की साजिश रचने वाले टेल्को ऑफिसर्स को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में मैनेजर रमेश कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुछ महीनों से फर्जी और अज्ञात ईमेल आईडी के जरिए लगातार टाटा समूह, टाटा मोटर्स प्रबंधन और कई सरकारी विभागों को झूठी शिकायतें भेजी जा रही थीं। उसकी गिरफ्तारी के बाद मंगलवार रात को सोसाइटी को भंग कर दिया गया। मामले में प्राप्त शिकायत के बाद बिष्टूपुर थाना (साइबर विभाग) की टीम ने जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और गहन पड़ताल के बाद षड्यंत्र का खुलासा हुआ। पुलिस ने बारीडीह आस्था ट्विन निवासी रमेश को मुख्य आरोपी के रूप में चिह्नित किया। रमेश की कार्यशैली को लेकर पहले भी विवाद सामने आते रहे हैं। वरिष्ठ नागरिकों और टाटा मोटर्स अधिकारियों के प्रति उसके व्य...