नई दिल्ली, जुलाई 11 -- केरल की नर्स निमिषा प्रिया को बचाने की कोशिशें जारी हैं। खबर है कि यमन में उन्हें 16 जुलाई को मौत की सजा दी जानी है। वह तलाल अब्दो महदी नाम के यमनी नागरिक की हत्या की दोषी पाई गईं हैं। अब सवाल है कि भारत से बड़े सपने लेकर दूर देश पहुंचीं निमिषा आखिर इस हाल में कैसे आ गईं। कहा जाता है कि वह तलाल की धोखाधड़ी का शिकार हो गई थीं।सब सही चल रहा था, लेकिन निमिषा को यमन की राजधानी सना में एक स्वास्थ्य केंद्र में नौकरी मिली थी, लेकिन वह आगे चलकर खुद का क्लीनिक खोलना चाहती थीं। सबकुछ ठीक चल रहा था और वह साल 2011 में कतर में ड्राइवर का काम करने वाले टॉमी थॉमस से शादी करने भारत आ गईं। इसके बाद दोनों ने यमन का रुख किया। दोनों की बेटी भी हुई। साल 2014 में निमिषा क्लीनिक खोलने की तैयारी कर रही थीं। तभी अक्तूबर 2014 में उनकी मुलाका...